-
Madhuri Dixit Mithun Chakraborty: माधुरी दीक्षित और मिथुन चक्रवर्ती दोनों ही अपने जमाने के सुपरस्टार रहे हैं। दोनों की फैन फॉलोइंग भी बहुत तगड़ी हुआ करती थी। इनके चाहने वाले आज भी करोड़ों की संख्या में हैं।
-
मिथुन और माधुरी दीक्षित ने साथ में भी कई फिल्में की हैं। पर्दे पर दोनों की जोड़ी भी खूब पसंद की जाती थी।
-
माधुरी दीक्षित के फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों में मिथुन ने उनकी बहुत मदद की थी।
-
हालांकि एक वक्त ऐसा आया जब माधुरी ने मिथुन के साथ काम करना बंद कर दिया जिसे मिथुन ने अपने साथ धोखे की तरह देखा था।
-
दरअसल 80 के दशक के शुरुआत में माधुरी के करियर को परवान चढाने के लिए माधुरी के सेक्रेटरी रिक्कू राकेश नाथ निर्माताओं से ज्यादा अभिनेताओं के चक्कर लगाया करते थे ताकि अभिनेता माधुरी को अपनी फिल्मों में लेने की जिद्द निर्माताओं से करें।
-
मिथुन चक्रवर्ती उन दिनों बड़े स्टार थे। एक दिन रिक्कू ने मिथुन को माधुरी की फोटो दिखाते हुए उन्हें अपनी फिल्म की हीरोइन बनाने की रिक्वेस्ट की।
-
मिथुन को माधुरी पसंद आईं और उन्होंने माधुरी को अपनी फिल्म ‘इलाका’ और ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ की हीरोइन बना दिया। इतना ही नहीं मिथुन अपने हर निर्माता से माधुरी को फिल्म में लेने की जिद्द करने लगे। उस वक्त मिथुन का स्टारडम ऐसा था कि कोई उन्हें मना नहीं कर पाता था।
-
इस तरह से मिथुन ने माधुरी को दर्जन भर फिल्मों की हीरोइन बना दिया।
-
इसी बीच माधुरी की अनिल कपूर के साथ तेज़ाब हिट हो गई और माधुरी का जादू दर्शकों के सर चढ़ कर बोलने लगा। माधुरी रातोंरात सुपरस्टार बन गईं।
-
अचानक से मिले इस स्टारडम के बाद माधुरी ने मिथुन के साथ साइन की गई फिल्मों में काम करने से इंकार कर दिया और डेट्स का बहाना बनाने लगीं।
-
मिथुन ने इस बाबत कई बार उनसे बात करनी चाही लेकिन माधुरी अब बड़ी स्टार बन चुकी थीं। उन्होंने हर बार बहाना बना कर मिथुन से किनारा कर लिया।
-
मिथुन को समझ में आ गया कि माधुरी अब उनकी फिल्मों में काम नहीं करना चाहतीं क्योंकि उन्हें अब अनिल कपूर के साथ पसंद किया जा रहा है।
-
सालों तक मिथुन और माधुरी के बीच ये कड़वाहट बनी रही। हालांकि अब सब सामान्य हो चुका है। दोनों फिर से अच्छे दोस्त हैं।
-
माधुरी शादी करके फिल्मों से लगभग दूर हो चुकी हैं।
-
बात मिथुन की करें तो अब वह राजनीति में आ गए हैं।
-
मिथुन चक्रवर्ती ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की है। (Photos: PTI And Social media)
